👇Review👇

Mimi के जरिए Kriti Sanon और Pankaj Tripathi ने की फैमिली एंटरटेनमेंट की  होम 'डिलीवरी'

Sanjeev Gautam,July 29, 2021

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कृति सैनन (Kriti Sanon), मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'मिमी' (Mimi) रिलीज हो गई है। यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू

Mimi के जरिए Kriti Sanon और Pankaj Tripathi ने की फैमिली एंटरटेनमेंट की होम 'डिलीवरी'

फिल्म: मिमी (Mimi)

कास्ट: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कृति सैनन (Kriti Sanon), मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, सई ताम्हणकर

डायरेक्टर: लक्ष्मण उटेकर

कहां देखें: जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स



पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), कृति सैनन (Kriti Sanon), मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'मिमी' (Mimi) रिलीज हो गई है। मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज और कृति को बर्थडे गिफ्ट देते हुए तय तारीख (30 जुलाई) से 4 दिन पहले (26 जुलाई) ही फिल्म रिलीज कर है। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'माला आई वहायची' (Mala Aai Vhhaychy) का रीमेक है। रीमेक के मामले में कम ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं। हमने भी फिल्म देख ली है। क्या ये फिल्म हमारी उम्मीदों पर उतरती है, पढ़िए फ़िल्म का रिव्यु 👇

कहानी-

फिल्म की कहानी राजस्थान की रहने वाली एक लड़की मिमी (कृति सैनन) की है जो कि डांसर है और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है। मुंबई जाने के लिए उसके पास पैसों की कमी है और उसके सपने पूरे करने के लिए एंट्री होती है भानु (पंकज त्रिपाठी) की। भानु एक टैक्सी ड्राइवर है जो एक अमेरिकन कपल को राजस्थान घुमा रहा होता है। अमेरिकन कपल जॉन (एडन वायटॉक) और समर (एवलिन एडवर्ड्स) के साथ दिक्कत ये है कि समर कभी मां नहीं बन सकती और दोनों सरोगेसी के जरिए उनके बच्चे को जन्म देने के लिए एक सुडौल कदकाठी की लड़की खोज रहे हैं। उनकी खोज मिमी पर आकर खत्म होती है और जरिया बनता है भानु। भानु मिमी को पैसों का लालच देता है और मिमी अमेरिकन कपल के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख किराए पर देने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद जब सरोगेसी की प्रक्रिया लगभग खत्म हो जाती है तो अमेरिकन कपल बच्चे को लेने से इनकार कर देता है और फिर मामला पेचीदा हो जाता है। आगे क्या होता है? इसके लिए आप फिल्म देख लीजिए...

Trailer:👇



एक्टिंग-

इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है फिल्म की कास्ट। फिल्म के लिए मेकर्स का कास्ट सिलेक्शन एकदम कमाल का है। फिर चाहे वो पंकज त्रिपाठी हों, कृति सैनन हों, मनोज पाहवा हों या फिर जॉन बने एक्टर एडन वायटॉक। हर एक एक्टर ने अपने किरदार में जान डाल दी है। यहां तक कि फिल्म में आसिफ का रोल करने वाले छोटे बच्चे ने भी। एक्टिंग के मामले में ये फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरती है। फिल्म कृति सैनन के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म है। कृति ने एक बिंदास डांसर से लेकर समाज से छिपती सेरोगेट मां के रोल को भरपूर जिया है। वहीं इस फिल्म में भी पंकज त्रिपाठी का चिर-परिचित अंदाज दिखा है। फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी कमाल की है और उनका अंदाज तो है ही जबरदस्त। साथ ही मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, सई ताम्हणकर जैसे साथी कलाकारों ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है!



डायरेक्शन और म्यूजिक-

फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया है जो कि इससे पहले लुका छिपी जैसी फिल्म बना चुके हैं। उनके डायरेक्शन में फिल्म काफी अच्छी बनी है और फ्रेम दर फ्रेम उटेकर ने अच्छा काम किया है। म्यूजिक ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है। फिल्म के गानों की खासियत ये है कि फिल्म गानों के बीच भी चलती रहती है। फिल्म के गाने भी कहानी बयां करते हैं। आप गाना स्किप करेंगे तो जाहिर है कुछ न कुछ मिस जरूर करेंगे। इसलिए आपको गाने भी पूरे देखने होंगे। हां, गाने अच्छे हैं लेकिन आपको कई दिनों तक याद रहें। ऐसा नहीं है। फिल्म का कोई गाना ऐसा नहीं है जिसे आप फिल्म खत्म होने के बाद गुनगुनाएं।

बॉलीवुड लाइफ का फैसला- कुल मिलाकर ये फिल्म आपको हंसी और इमोशंस का एक पूरा डोज देती है। पंकज त्रिपाठी के अंदाज में कॉमेडी के पंच आपको हंसने को मजबूर कर देंगे। जब-जब पंकज स्क्रीन पर होंगे, आपके चेहरे से हंसी छूटेगी। फिल्म के आखिरी 20 मिनट दर्शकों को थोड़ा सीरियस कर देते हैं और कृति की लाजवाब एक्टिंग दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म के आखिर में आप खुद सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर किसका साथ दिया जाए। शॉर्ट में बताएं तो ये फिल्म एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है। Blogger eye की ओर से फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स।

Blogger eye👇

मनोरंजन की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें