Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Narappa movie review

                                          Review  


Narappa movie  

Sanjeev Gautam :July 22, 2021 03:15 PM 

Narappa movie review: साउथ फिल्म अभिनेता वेंकटेश (Venkatesh) स्टारर फिल्म नरप्पा तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की असुरन (Asuran) से किसी भी मामले में कम नहीं है।

 साउथ फिल्म अभिनेता वेंकटेश (Venkatesh) स्टारर फिल्म नरप्पा को कोरोना की वजह से निर्माताओं ने सुरक्षित रास्ता चुनते हुए अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है। रीमेक फिल्में बनाना बेहद मुश्किल काम है। इसकी बड़ी वजह है कि हमेशा ही इसकी तुलना मूल फिल्म से होती है। थोड़ी सी भी गलती या कमी दूसरी पर बहुत भारी पड़ती है। बहुत कम ही ऐसी फिल्में होती हैं जो रीमेक होकर भी मूल फिल्म के दर्शकों को भी संतुष्ट करें और अपना भी नयापन दर्शकों के दिमाग में छोड़ जाए। ऐसे में तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की असुरन (Asuran) की इस तेलुगु रीमेक ने लोगों को कितना इंप्रेस किया। कितना नहीं, आइए यहां जानते हैं।



क्या है कहानी?

ये कहानी नरप्पा (वेंकटेश) नाम के किसान की है। जिसके छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई की मौत का बदला लेने के लिए पड़ोस के गांव के एक शक्तिशाली ऊंची जाति की बिरादरी के पांडुस्वामी, (आदुकलम नरेन) को मार डाला है। जिसके बाद नरप्पा अपनी पत्नी, सुंदरम्मा (प्रियमणि), और बहनोई, बसवैया (राजीव कनकला) के साथ कहीं और शरण लेने के लिए भाग निकलता है। जब तक उसे पनाह नहीं मिल जाती तब तक वो कैसे अपने परिवार की रक्षा खून का बदला लेने के लिए उतारू ऊंची जाति के लोगों से करता है। यही कहानी है

क्या है खास?

कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में सभी किरदारों की दमदार परफॉर्मेंस ही इस फिल्म की जान है। जिस किसी ने भी असुरन देखी है वो इस फिल्म को देखकर निराश नहीं होगा। यही इसकी सक्सेस भी है। कहीं न कहीं, ये फिल्म धनुष की असुरन की तरह राष्ट्रीय पुरस्कार की टक्कर में आ खड़ी हुई है। प्रियामणि राज ने फिल्म में वेंकटेश की पत्नी के किरदार में जान डाल दी है। जबकि बाकी कलाकार कार्तिक रतनाम, राजीव कानाकाला, अदुकलम नरेन ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है। इसके अलावा फिल्म के क्रूर एक्शन सीक्वेंस भी बेहद दमदार हैं। 

कहाँ है कमी?

फिल्म में बार-बार एक ही कमी खलती है। वो है असुरन की कॉपी होना। जिस किसी ने भी असुरन देखी है वो इस फिल्म को फ्रेम दर फ्रेम कॉपी होता हुआ पाएगा।

Blogger eye नजरिया 
वेंकटेश और निर्देशक श्रीकांत अदाला की तेलुगु रीमेक नरप्पा वाकई देखने लायक फिल्म है। ये उन लोगों को बेहद कमाल लगेगी जिन्होंने असुरन नहीं देखी है। Blogger eye की तरफ से फिल्म को पूरे 3 स्टार्स।

By Sanjeev Gautam
Published: July 22, 2021  03:15 PM

Blogger eye